तीन टन प्लास्टिक लेकर बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं गंगा और ब्रह्मपुत्र

इसी तरह के एक अनुसन्धान में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने चीन, इण्डोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और श्रीलंका के प्लास्टिक के कचरे के विषय में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी| गौरतलब है कि उक्त रिपोर्ट में हिन्दुस्तानी नदियों और कचरे का चीन, इण्डोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और श्रीलंका के बाद बारहवाँ स्थान आँका गया था| जर्मन वैज्ञानिक मानते हैं कि नदियाँ प्लास्टिक कचरे का अनुमानित तौर पर तीस प्रतिशत हिस्सा लेकर बहती हैं|
स्रोत: टेलीग्राफ
Comments
Post a Comment