मोदी सरकार बना रही है विकास का हरित मार्ग
पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने पिछले तीन वर्षों के दौरान हरित मार्ग के माध्यम से सतत विकास अर्जित करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। वन : राष्ट्रीय वन नीति के उद्देश्यों के अनुरूप एमओईएफसीसी ने वन आच्छादन को बढ़ाकर भौगोलिक क्षेत्र के 33 प्रतिशत तक करने के लिए रूपरेखा बनाई है। हरित भारत मिशन का लक्ष्य वन गुणवत्ता तथा 5 मिलियन हेक्टेयर को कवर करने के वार्षिक लक्ष्य के साथ बंजर भूमि का पुनर्वनीकरण करना है। घटते वन आच्छादन की समस्या पर विचार करने तथा विकास उद्देश्यों के लिए काटे गए वनों की क्षतिपूर्ति के लिए 2016 में संसद में क्षतिपूर्ति वनीकरण विधेयक पारित किया गया जिसे कि 42 , 000 करोड़ रूपये का उपयोग किया जा सके। इस निधि का संग्रह उन वनों से प्राप्त वसूलियों से किया गया था जिनका उपयोग गैर वन उद्देश्यों के लिए किया गया था। यह एक पारदर्शी तरीके से वनों के संरक्षण , बेहतरी के लिए निधियों के उपयोग को सुगम बनाता है। केंद्र सरकार ने विभिन्न वन कार्यकलापों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के साथ ...