कानपुर के पानीदार लोगों से अपील

वर्षा जल संचयन और जल प्रदायों (बरसाती नाले, नहरों, कुएं और तालाब) के लिए सहयोग करें
जल ही जीवन है और शहर का जल संकट भयावह रूप लेता जा रहा है| कानपुर शहर के वर्तमान जल संकट के लिए प्रशासनिक स्तर पर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं| इस सन्दर्भ में माननीय जिलाधिकारी महोदय ने कुओं के जीर्णोद्धार के लिए भी अपील जारी की है जिसका सुधी नागरिकों और उद्योगों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत और समर्थन किया जा रहा है|
आपकी एसोशियेशन से जुड़े मेम्बरान के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि जिलाधिकारी महोदय की इस पहल में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के द्वारा भी आप वर्षा जल संचयन और जल प्रदायों (बरसाती नाले, नहरों, कुएं और तालाबों) को बचाने और बेहतर बनाने में सहयोग कर सकते हैं| आपका यह कदम निश्चय ही आपके द्वारा शहर को दी गयी सौगात साबित हो सकता है| इस नेकनामी से आपके उद्योग को चार चाँद लगेंगे|
इसी ख्वाहिश के साथ हम आपके साथ “पानीदार कानपुर” के सपने को साझा करना चाहेंगे|
गंगा एलायंस ने जल संकट की इस विकट घडी में भूगर्भ जल के गिरते स्तर को सुधारने के लिए कुछ पहल भी की है| इसमें नागरिकों और उद्योगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए  प्रोत्साहित करना और भूगर्भ जल के संतुलन के लिए कुओं का जीर्णोद्धार करना भी शामिल है|
कानपुर नगर को पानीदार बनाने के लिए आप भी गंगा एलायंस के साथ इस मुहिम में जुड़ सकते हैं, सहयोग कर सकते हैं:
  • 1.       अपने क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवा कर
  • 2.       पसंद के क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रचार प्रसार करवा कर
  • 3.       किसी सूखे या मृतप्राय कुएं को गोद लेकर
  • 4.       जल प्रदायों (तालाबों, बरसाती नालों इत्यादि) का जीर्णोद्धार करवा कर 
  • 5.       गंगा एलायंस और अन्य संस्थानों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को आर्थिक सहयोग करके

हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त बिन्दुओं पर “गंगा एलायंस” को सहयोग और समर्थन करके आपकी संस्था, साथी सहयोगी मेम्बरान भी यक़ीनन “पानीदार कानपुर” की मुहिम में साझीदार होना चाहेंगे|

अपनी हिस्सेदारी के लिए बेझिझक फ़ोन करें| आगे बढ़ें और शहर को पानीदार बनायें|   


राकेश मिश्र
संयोजक, गंगा एलायंस
10/425 खलासी लाइन्स कानपुर
मोबाइल: 9313401818, 9616752532

Comments

Popular posts from this blog

गंगा की व्यथा-कथा: नदिया के डॉक्टरों ने लगाई सरसैया घाट पर पंचायत

"आप" का घोषणापत्र और हमारा शहर

पानी का पारंपरिक ज्ञान और पानीदारों की जुमलेबाजी!